इजरायली सेना ने अपने मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम से हमास के रॉकेट को मार गिराया

 


गाजा पट्टी से हमास की ओर से दो रॉकेट दागे गए, जिसे इजरायली सेना ने अपने मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम से मार गिराया। सेना ने अपने एक बयान में कहा कि उसने फिलिस्तीनी एन्क्लेव से दागे गए दो प्रोजेक्टाइल की पहचान की है। एक को आयरन डोम मिसाइल डिफेंस बैटरी द्वारा इंटरसेप्ट किया गया था। एक सप्ताह के भीतर यह दूसरा हमला है। एक महीने में तीसरा हमला है।


इसके पूर्व भी फलस्तीनी आतंकियों ने दक्षिण इजरायल को निशाना बनाया था। इस हमले में भी रात दो रॉकेट दागे गए थे। इजरायइली सेना ने अपने मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम ने मार गिराया था। इस हमले के जवाब में इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में कई हवाई हमले किए थे। हमले में हमास के ठिकानों को निशाना बनाया गया था। हालांकि, इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं थी। इस घटना के बाद इजरायली लड़ाकू विमानों ने गाजा पट्टी में शासन करने वाले इस्लामिक संगठन हमास की कई बाहरी चौकियों को निशाना बनाया था


अक्‍टूबर महीने में गाजा पट्टी(Gaza Strip) की ओर से इजरायल की ओर तीन मिसाइल हमले किए गए थे। इन तीन मिसाइल हमलों में से दो को इजरायली सेना ने नाकाम करते हुए इन्हें मार गिराया। इजरायली डिफेंस फोर्स ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि इज़राइल में गाजा की तरफ से तीन रॉकेट दागे गए थे, जिनमें से दो को आयरन डोम एयरो डिफेंस सिस्टम द्वारा इंटरसेप्ट किया गया था। 


बता दें कि इजरायल और आतंकी संगठन इस्लामिक जिहाद के बीच गत गुरुवार को संघर्ष विराम हुआ था। इस्लामिक जिहाद फलस्तीन क्षेत्र का दूसरा सबसे ताकतवर आतंकी संगठन हैं। दोनों पक्षों में यह संघर्ष विराम एक-दूसरे के बीच हुए संघर्ष के बाद किया गया था। इजरायली सेना ने बताया था कि संघर्ष के दौरान हमारे इलाके में करीब 450 रॉकेट दागे गए थे। इसके जवाब में इस्लामिक जिहाद के ठिकानों पर हवाई हमले किए गए। दो दिनों तक चले इस संघर्ष में 34 फलस्तीन मारे गए थे। इसमें एक भी इजरायली हताहत नहीं हुआ था। इस संघर्ष के बाद ही दोनों पक्षों में संघर्ष विराम हुआ था